नियम तोड़कर कोरोना वैक्सीन लगी तो डीएम और सीएमओ नपेंगे

 लखनऊ 
इस दौरान वैक्सीन लगवाने वालों की सिफारिशों का दौर भी तेज हो गया हैकोरोना वैक्सीन को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है। ट्रॉयल के बाद वैक्सीन भी आ गई है। । जोर जुगाड़ से वैक्सीन लगवाने के लिए अफसरों के पास ढेरों सिफारिशें पहुंच रही हैं। सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर वैक्सीन लगवाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे शासन ने गंभीरता से लिया है। प्रोटोकॉल और प्राथमिकता से इतर टीका न लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा। टीका लगाने के तीन ड्राईरन सफल हो चुके हैं। सोमवार और शुक्रवार को टीकाकरण होगा। नौ जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और सीएमओ को आदेश दिए हैं। यह आदेश लखनऊ सीएमओ दफ्तर भी पहुंच गया है। इसमें कहा गया है कि यदि प्राथमिकता के अलावा किसी को भी वैक्सीन लगाने की शिकायत मिली तो उस जिले के डीएम और सीएमओ पर कार्रवाई की जाएगी।

Source : Agency

2 + 1 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004